Hair Straightening के Side Effects जानने के बाद भूलकर भी नहीं करेंगी स्ट्रेटनिंग | Boldsky

2018-09-04 76

People are very concerned about their hair; most women want to get their hair straightened. But you should know that straightening the hair permanently can also have its side effects.. The side effects of permanent hair straightening and the straightening you do at home are many, ranging from something as minor as dullness to something as major as hair loss. So, let’s take a deeper look

सुंदर और स्टाइलिश दिखने के लिए बालों के अलग-अलग हेयरस्टाइल ट्राई करना अच्छी बात होती है लेकिन इससे बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। जैसे कि स्ट्रेटनिंग,जिसे करना बालों के लिए नुकसानदायक होता है। स्ट्रेटनिंग करने से कुछ ऐसे केमिकल रिलीज़ होते हैं तो बालों को खराब कर सकते हैं। बालों को स्ट्रेटनिंग करने के ये 7 साइड इफेक्ट्स के बारे में जानने के बाद आप स्ट्रेटनिंग करने से पहले दो बार ज़रूर सोचेंगीं।